सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप, मैक्सटर्न के साथ मारपीट, एल्विश यादव की लिस्ट में है ये बड़े कांड!
एल्विश यादव इस समय सांप के जहर के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. सोशल मीडिया यूजर्स यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है, वहीं उनके फैंस ने उन्हें 'निर्दोष' कहा है. हालांकि, एल्विश का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है.
हाल के दिनों में, अपनी गिरफ्तारी से पहले, एल्विश का कई YouTubers के साथ आमना-सामना हुआ था. एल्विश ने अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान पर उनके खिलाफ निगेटिव पीआर स्टंट करने का आरोप लगाया था. दोनों यूट्यूबर्स के बीच लड़ाई का असर उनकी दोस्ती पर पड़ा.
एल्विश पर कथित तौर पर रेव पार्टियों के लिए सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है. इस महीने की शुरुआत में उनकी पार्टी के नमूनों में जहर पाए जाने के बाद उन पर कई आरोप लगाए गए हैं. नमूने की रिपोर्ट में कोबरा क्रेट प्रजाति के सांप के जहर की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है.
एल्विश और यूट्यूबर मैक्सटर्न के बीच मारपीट हुई, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई. मैक्सटर्न ने आरोप लगाया कि एल्विश ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उन्हें मारने का भी प्रयास किया. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर द्वारा मैक्सटर्न की पिटाई के वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए.
एल्विश पर एक पत्रकार का माइक छीनकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था. दिसंबर 2023 में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर यूट्यूबर कथित तौर पर नाराज हो गए. हालांकि, एल्विश की टीम के अनुसार, पत्रकार होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने तस्वीर लेने से इनकार करने पर यूट्यूबर के दोस्त का कंधा पकड़ लिया था. विवाद को खत्म करने के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता ने भी बाद में सफाई दी थी.
एल्विश और मनीषा रानी करीबी दोस्त माने जाते थे और बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान एक-दूसरे के साथ काफी समय भी बिताते थे. यूट्यूबर को झलक दिखला जा 11 के सेट से मनीषा को पिक करते हुए भी देखा गया था. जबकि उनकी डेटिंग की अफवाहें कुछ समय से थीं दोनों ने अब एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.