सोफिया हयात आजकल कहां हैं? 'बिग बॉस 7' से मिला फेम, विवादों की वजह बनी पर्सनल लाइफ
6 दिसंबर 1984 को लंदन में जन्मीं सोफिया हयात सलमान खान के शो 'बिग बॉस 7' से लाइमलाइट में आई थीं. जब तक वह घर में रहीं तब उन्होंने खूब हंगामा किया मगर घर से बाहर होते ही उन्होंने शो कंटेस्टेंट रहे अरमान कोहली के खिलाफ FIR दर्ज करवाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अरमान को पुलिस ने बिग बॉस के शूटिंग स्पॉट से गिरफ्तार भी किया था. इस घटना के बाद सोफिया सनसनी बन गई थीं.
बिग बॉस 7 की लाइमलाइट चुराने के बाद सोफिया क्रिकेटर रोहित शर्मा संग अपना नाम जोड़कर एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर ये दावा किया था कि रोहित शर्मा और उनकी मुलाकात लंदन के एक होटल में हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक साथ डांस किया था.
सोफिया के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थीं. हालांकि सोफिया के इस दावे को रोहित शर्मा ने खारिज करते हुए बताया था कि उनके साथ सोफिया संग कोई ऐसा रिश्ता नहीं था. वह केवल उनकी फैन थी.
सोफिया तीसरी तब चर्चे में आईं जब उन्होंने साल 2017 में इंटीरियर डिजाइनर व्लाद स्टेनेसकाऊ संग शादी रचाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्लाद स्टेनेसकाऊ सोफिया से उम्र में 10 साल छोटे थे. हालांकि कुछ समय के बाद उनकी ये शादी टूट गई.
शादी टूटने के बाद सोफिया ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने पति को 'शैतान' और 'चोर' कह कर बुलाया था. सोफिया ने कहा था कि व्लाद स्टेनेसकाऊ शैतान था. उनसे उनसे झूठ बोला था वह इंटीरियर डिजाइनर है और महल डिजाइन किए हैं. जबकि वह एक चोर था जो कर्जे में डूबा था.
चौथी बार सोफिया तब चर्चे में आई थीं, जब उन्होंने साल 2020 में ‘ओम’ पोस्टर के पास न्यूड पोज दिया था. इस पोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने खुद को नेकेड गोडेस बताया था. उनकी इस पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची थी और उन पर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.
बता दें कि विवादों में रहने के बाद सोफिया अब मदर सोफिया बन चुकी हैं. इस फैसले पर उनका कहना है कि नन के तौर पर उनका पुनर्जन्म हुआ है. ग्रीक माइथोलॉजी को फॉलो करते हुए उन्होंने अब आध्यात्म का रास्ता अपना लिया है.