कभी नौकरानी से उधार पैसे लेकर चलाया काम, फिर एक हिट शो से बन गई थीं स्टार, 24 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थीं ये एक्ट्रेस
प्रत्युषा बनर्जी का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली परिवार में शंकर और सोमा बनर्जी के घर हुआ था. उनके पिता एक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपना एनजीओ चलाते हैं. साल 2010 में वह अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई चली गई थीं.
प्रत्युषा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत एक शो में साइड रोल निभाकर की और बाद में स्टार प्लस पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा (हिना खान) की सबसे अच्छी दोस्त वाणी की भूमिका निभाई.
10 अगस्त 1991 को जमशेदपुर में जन्मी प्रत्युषा बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने सपने को पूरा भी किया. प्रत्युषा के परिवार में उनके माता-पिता हैं. एक्ट्रेस अपने घर में कमाने वाली इकलौती थीं.
एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को एक टैलेंट हंट के माध्यम से लखनऊ की कंटेस्टेंट निवेदिता तिवारी और मुंबई की केतकी चितले को हराकर चुना गया था. शो के पॉपुलर होने के बाद एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा (सीजन 5) में शामिल हो गए, लेकिन डांस रिहर्सल के दौरान दिक्कत के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया.
साल 2013 में प्रत्युषा बनर्जी 'बिग बॉस सीजन 7' में नजर आई थीं. बाद में वह अपने साथी राहुल राज सिंह के साथ पावर कपल में दिखाई दीं. 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी 24 साल की उम्र में अपने मुंबई अपार्टमेंट में फांसी के फंदे में मृत पाई गईं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया.
एक्टिंग करियर के दौरान प्रत्युषा अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं. उनका नाम टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता, बिजनेसमैन मकरंद मल्होत्रा और एक्टर व निर्माता राहुल राज सिंह के साथ नाम जुड़ चुका है.
प्रत्युषा बनर्जी अपने करियर के टॉप पर थीं, लेकिन महज 25 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रत्युषा का अप्रैल 2016 में निधन हो गया था.