बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं बिग बॉस 19 की ये हसीना, ट्रेडिशनल लुक में देती हैं रॉयल वाइब्स
इस तस्वीर में नगमा ने क्रीम कलर का हैवी फ्लेयर वाला लहंगा पहना है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनके इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं. आउटफिट पर किया गया हल्का गोल्डन वर्क रॉयल टच देता है.ओपन वेवी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ नजमा बेहद ही एलीगेंट और स्टाइलिश दिख रही हैं.
इस तस्वीर में नगमा ने मजेंटा और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाला हेवी वर्क सूट पहना है. जिसे उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाले डार्क ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर किया है.उन्होंने गोल्डन हील्स पहनी हैं, जो आउटफिट से परफेक्ट मैच कर रही हैं.बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा है.यह लुक काफी रॉयल और फेस्टिव वाइब दे रहा है.
इस तस्वीर में नगमा मिराजकर ने वाइन रेड कलर का शिमरी आउटफिट पहना है. ब्लाउज़ पर सीक्विन वर्क और फ्लेयर्ड स्लीव्स हैं, जो लुक को और स्टाइलिश बना रहे हैं.हाथ में उन्होंने सिल्वर कलर का स्टाइलिश बैग लिया है, जो उनके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच दे रहा है.
इस तस्वीर में नगमा मिराजकर ने व्हाइट फ्लोर-लेंथ सूट पहना है, जिस पर ब्लैक एम्ब्रॉयडरी और सीक्विन डिटेलिंग की गई है. आउटफिट के फ्लेयर्ड स्लीव्स और लहराती हुई ड्रेस उन्हें एकदम रॉयल और डीवा-लुक दे रहे हैं.
इस तस्वीर में नगमा ने ब्लू और गोल्डन प्रिंट वाला ट्रेडिशनल शरारा सेट पहना है. शरारा और कुर्ती पर की गई गोल्डन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी उनके पूरे आउटफिट को फेस्टिव और ग्रैंड टच दे रही है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लू दुपट्टा गोल्डन बॉर्डर के साथ कैरी किया है.जो उन्हें सिंपल और एलीगेंट लुक दे रहा है.
इस तस्वीर में नगमा मिराजकर ने कॉपर-ब्रॉन्ज शेड का सिल्क सूट पहना है,जिस पर गोल्डन बॉर्डर और ट्रेडिशनल वर्क किया गया है.इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और हैवी ज्वेलरी कैरी की है. बन हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप उनके लुक को और भी रॉयल बना रहा है.
इस तस्वीर में नगमा ने बेबी पिंक कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला सूट कैरी किया है. सूट पर किया गया सीक्विन और थ्रेड वर्क इसे फेस्टिव टच दे रहा है.उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे और ओपन कर्ली हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया है,जो उन्हें सिंपल और एलीगेंट लुक दे रहा है.
इस लुक में नगमा मिराजकर ने रेड कलर का एम्ब्रॉयडरी सूट पहना है, जिस पर गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग रेड दुपट्टा और हील्स कैरी की हैं. ओपन कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है.
इस तस्वीर में नगमा ने येलो और मैरून सिल्क साड़ी पहनी है. गोल्ड ज्वेलरी, बैंगल्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने क्लासिक ट्रेडिशनल लुक क्रिएट किया है. बालों को उन्होंने लो बन स्टाइल में रखा है, जो इस साड़ी के साथ रॉयल वाइब्स दे रहा है.
इस लुक में नगमा मिराजकर ने ग्रीन कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी सूट पहना है, जिस पर गोल्डन थ्रेड और सीक्विन वर्क किया गया है. इसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा गोल्डन बॉर्डर के साथ कैरी किया है. ईयररिंग्स,रिंग और ओपन वेवी हेयरस्टाइल उनके इस पारंपरिक लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं.