बिग बॉस 19 होगा अब तक का सबसे लंबा सीजन, सलमान खान के शो में ये सितारे मचाएंगे धमाल!
बिग बॉस मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है. अब इसके 19वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर इसके टेलीकास्ट होने की डेट तक जानने को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 जुलाई 2025 से शुरु होकर जनवरी 2026 तक चलेगा. इसी के साथ ये सीजन शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बनने वाला है.
साथ ही कुछ सेलेब्रिटीज को शो के लिए अप्रोच किया गया है, जिनके नाम फैंस की एक्साइमेंट को बढ़ा रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और टीवी एक्टर धीरज धूपर को शो के लिए अप्रोच किया गया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस बार शो का हिस्सा जरूर बनें.
सोशल मीडिया स्टार और मास्टरशेफ फेम फैजल शेख का नाम भी लिस्ट में है.उनकी पॉपुलैरिटी शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद कर सकती है.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर भी चर्चा है कि उन्हें शो का ऑफर मिला है.उनका नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
यूट्यूबर गौरव तनेजा को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.अगर ये दोनों शामिल होते हैं तो सीजन में जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी.