टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस 400 जोड़ी कपड़ों के साथ लेंगी बिग बॉस के घर में एंट्री, आपने पहचाना ?
अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी हैं. जिन्हें आपने ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते हुए देखा होगा.
अब ये एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में बवाल मचाने के लिए आ रही हैं. खबर ये भी हैं कि नायरा इस शो में 100-200 नहीं बल्कि पूरे 400 जोड़ी कपड़ों के साथ एंट्री लेंगी.
ये जानकारी ‘बिग बॉस तक’ की एक्स यानी कि ट्विटर पर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि नायरा बनर्जी शो में 300-400 जोड़ी स्टनिंग ड्रेस लेकर बिग बॉस 18 के घर में पहुंचेंगी.
वहीं अब इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि क्या ये शो एक साल चलेगा, तो कुछ ये भी कमेंट करते दिखे कि, ये कहीं एक ही हफ्ते में बाहर ना हो जाए.
बता दें कि नायरा बनर्जी टीवी का फेमस चेहरा है. उनका असली नाम मधुरिमा है. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर तेलुगू फिल्मों से शुरू किया था.
वहीं तेलुगू के अलावा नायरा हिंदी फिल्म ‘काल धमाल मालामाल’ नाम की एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
हालांकि बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो उन्होंने टीवी पर कदम रखा. यहां उन्होंने ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ से खूब फेम हासिल किया.