कभी इवेंट होस्ट करता था टीवी का ये पॉपुलर एक्टर, आज बिग बॉस 18 में काट रहा बवाल
बात कर रहे हैं टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा की. जो इस वक्त सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ में अपने गेम से बवाल काट रहे हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि आज अविनाश मिश्रा टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा है. जिन्होंने इंडियन टेलीविज़न के एक्टर हैं जिन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘इश्कबाज़’ जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां तक पहुंचने से पहले एक्टर ने इवेंट होस्ट किया करते थे.
अविनाश मिश्रा का जन्म बिहार में हुआ था. एक्टर ने अपनी पढ़ाई होली क्रॉस स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ से पूरी की है और वही कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने एवीएस प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर से कंपलीट की.
अविनाश बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. फिर साल 2015 में जब वो अपा कॉलेज कर रहे थे तो उन्हें फेस ऑफ टूरिज्म छत्तीसगढ़ का अवार्ड मिला. इसके बाद उन्होंने एड फिल्म के जरिए ग्लमैर वर्ल्ड में कदम रखा.
अविनाश एड फिल्मों के साथ-साथ कई शहरों में इवेंट होस्ट भी किया करते थे. फिर साल 2016 में वो अपना एक्टर बनने का सपना पूरा करने मुंबई आ गए. करीब एक साल के संघर्ष के बाद अविनाश को उनका पहला टीवी शो मिला.
एक्टर पहली बार टीवी शो ‘सेठी जी’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने बाजीराव नाम के शख्स का किरदार निभाया था. इसके बाद वो ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘इश्कबाज़’ जैसे शो में नजर आए.
इसके अलावा एक्टर ने ‘नथ-जेवर या जंजीर’ में भी काम किया. जिसमें वो एक्ट्रेस चाहत पांडे संग नजर आए. वहीं इन दिनों एक्टर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ रहे हैं. जिसमें दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.