Bigg Boss 17: आर्यन खान के केस की वकील सना रईस खान बनीं Salman Khan के शो का हिस्सा, 'बिग बॉस 17' में अब मचाएंगी धमाल
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट हो चुका है. शो में कई फेमस हस्तियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें एक सना रईस खान भी हैं.
दरअसल सना रईस खान पेशे से एक क्रिमिनल लॉयर हैं. जो तब चर्चा में आई थी, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे.
सना रईस खान आर्यन खान के ड्रग्स केस में काम करने वाली वकीलों की टीम में से एक हैं. खबरों के अनुसार इस केस में सना ने अविन साहू को रिप्रेजेंट किया था.
वहीं आर्यन के अलावा भी सना ने कई सारे हाई प्रोफाइल केसों में काम किया है. जिसमें एक शीना बोरा का भी था.
सलमान खान के शो में सना एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा के साथ एंट्री ली है. दोनों अब घर के अंदर जा चुकी हैं.
सना रईस खान के बिग बॉस के घर में होने से शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है. माना जा रहा है शायद इनके जरिए आर्यन के केस से जुड़ी कुछ अनसुने बातें सामने आएंगी.