Bigg Boss 17: अनुराग से पहले बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट लगा चुके हैं सलमान खान पर आरोप, लिस्ट देख दंग रह जाएंगे आप
बिग बॉस 17 में इन दिनों कई नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ टीवी का पावरकपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ फेमस यूट्यूबर बाबू भैया ने शो के होस्ट सलमान खान पर उनकी ब्रोसेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते दिखे. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट सलमान के खिलाफ जहर उगल चुके हैं..नीचे देखिए लिस्ट
रूबीना दिलैक – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम टीवी की बॉस लेडी यानि रूबीना दिलैक का है. जो बिग बॉस 14 की विनर बनी थी. लेकिन शो में एक बार रूबीना ने सलमान पर ये आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनके पति अभिनव शुक्ला को ‘सामान’ कहा था. उनकी ये बात रूबीना को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.
कविता कौशिक- टीवी की दमदार एक्ट्रेस कविता कौशिक भी बिग बॉस के 14वें सीजन में नजर आई थी. जिन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि वो कभी भी उनकी बात सुनते ही नहीं है
प्रियंका जग्गा – बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आने वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने भी सलमान खान के खिलाफ काफी जहर उगला था. इतना ही नहीं शो में प्रियंका ने एक्टर के साथ खूब बदतमीजी भी की थी. इसलिए सलमान ने उन्हें उसी वक्त शो से बाहर निकाल दिया था.
जुबैर खान – जुबैर खान को सलमान खान ने शो में जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही उनको बीच शो से बाहर निकाल दिया था. वहीं बाहर जाकर जुबैर ने सलमान के खिलाफ कई बातें तो कही ही थी, साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.
अनुराग डोभाल - वहीं बात करें अनुराग की तो उनका मानना है कि सलमान खान हर वीकेंड के वार में उनकी ब्रो सेना का नाम लेकर उसका मजाक बनाते हैं. इसको लेकर उन्होंने बिग बॉस से शिकायत भी की है.