Karishma Tanna से लेकर Hina Khan तक, Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट ने कीं सबसे ज्यादा घिनौनी हरकतें
15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि दर्शक नए सीजन के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. यहां उन एक्स कंटेस्टेंट पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले सीजन में सबसे शर्मनाक हरकतें कीं.
बिग बॉस 8 स्टार करिश्मा तन्ना ने शो में एक टास्क के दौरान पैंट में टॉयलेट कर दिया था.
बिग बॉस 11 में हिना खान ने एक लड़ाई के दौरान अर्शी खान, शिल्पा शिंदे को बॉडीशेम किया. एक्ट्रेस ने उन्हें भैंस तक कह दिया था.
किश्वर मर्चेंट बिग बॉस 9 में नजर आई थीं. एक एपिसोड में टास्क के दौरान उन्होंने पानी के गिलास में थूक दिया और ऋषभ सिन्हा को पीने के लिए दे दिया. इसके अलावा शो में कार स्टंट के दौरान उन्होंने अपनी पैंट में ही टॉयलेट भी कर दिया था.
अली कुली मिर्जा ने एक काम के लिए रात के अंधेरे में बगीचे में खुले में टॉयलेट कर दिया था.
बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी भी उस टास्क में करिश्मा तन्ना के साथ थे जब उन्होंने भी अपनी पैंट में टॉयलेट कर दिया था.
बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला ने भी कार टास्क जीतने के लिए अपनी पैंट में टॉयलेट कर दिया था.
कार टास्क के दौरान प्रिंस नरूला और किश्वर के साथ प्रिया मलिक भी थीं और जिन्होंने अपनी पैंट में ही पटॉयलेट कर दिया था.
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की पैन फाइट को कौन भूल सकता है? बिग बॉस 13 में बहस के बाद मधुरिमा ने विशाल को फ्राइंग पैन से बुरी तरह मारा था.
बिग बॉस 12 स्टार करणवीर बोहरा को सुरभि राणा के सूखने के लिए रखे गए अंडरगारमेंट्स के साथ खेलते देखा गया था.