बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, एक-दूजे का हाथ थामे ली एंट्री
अनुराग की सगाई के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. उन्होंने 5 मार्च को सगाई की. उनकी सगाई में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए.
अनुराग ने सगाई में ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को हाई पोनी और बियर्ड से कंप्लीट किया. वहीं ऋतिका को लाइट कलर के लहंगे में देखा गया.
ऋतिका ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस, चूड़ियां और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया. उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड रखा.
दोनों एक-दूजे का हाथ थामे एंट्री लेते दिखे. ऋतिका और अनुराग अपनी सगाई में बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आए.
बता दें कि अनुराग ट्रैवल व्लॉगर हैं. उन्हें UK07 राइडर के नाम से जाना जाता है. अनुराग सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
अनुराग को बाइक पर घूमना और लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
अनुराग को बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो में वो काफी चर्चा में रहे थे. अनुराग ने बिग बॉस पर कई इल्जाम लगाए थे. इसी वजह से वो ग्रैंड फिनाले में भी नहीं दिखे थे.