एक्टर को होना पड़ा था कास्टिंग काउच का शिकार, डर के मारे रोते हुए मां को किया था फोन
सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 17 में अभिषेक कुमार रनर अप बने. तभी से एक्टर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने मुंबई में उनके साथ हुई एक डरावनी घटना का खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया कि मुंबई में एक समय उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. इस घटने ने उन्हें सदमे में डाल दिया था. इसके बाद वो रोने लगे और रोते हुए अपनी मां को कॉल लगाया.
अभिषेक ने इंटरव्यू में बताया, 'मेरे साथ एक घटना हुई टची–टची सा कुछ हो गया था. कोई गे था... बॉम्बे में डेढ़, दो महीने के बाद. तो मैं डर गया था और मुझे लगता था मतलब कुछ ऐसा हुआ नहीं था लेकिन उसने मेरे साथ कोशिश की कि तुझे ऐसा करना पड़ेगा तभी तू आगे बढ़ेगा.'
एक्टर ने कहा उनके साथ ये घटना तब हुई जब उन्हें मुंबई आए हुए लगभग 2 महीने हुए थे. एक्टर ने बताया वो घर से चोरी छिपे मुंबई आए थे और किसी को इस बात का पता नहीं था. उन्होंने घर में बताया था कि वो दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहे हैं. लेकिन इस हादसे के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन कर रोते हुए सब कुछ बताया.
ये सभी बातें सुनकर एक्टर की मां ने उन्हें घर आने की सलाह दी. अभिषेक ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ट्रेन की जनरल टिकट ली और घर चले गए.
ये सब होने के बाद वो घर तो चले गए लेकिन वो लगातार यही सोचते रहे कि इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है और वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. लेकिन उन्होंने अपने डर पर काबू पाया और आज इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.
अभिषेक कुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने राधाकृष्ण से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'उडारियां' में अमरीक सिंह विर्क और 'बेकाबू' में आदित्य रायचंद का रोल प्ले किया. इन रोल्स से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. लेकिन बिग बॉस 17 में आने के बाद वो फैंस के फेवरेट बन गए.