करोड़ों की मालकिन हैं टीवी की ये सिंगल मॉम्स, अकेले ही करती हैं अपने बच्चों की परवरिश
इस लिस्ट के पहले नंबर पर जूही परमार का नाम है. उन्होंने सीरियल कुमकुम से अपनी पहचान बनाई. सचिन श्रॉफ संग तलाक के बाद वो अकेले ही अपनी बेटी समायरा की परवरिश करती हैं. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि उनकी नटवर्थ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से लेकर 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच है.
लिस्ट के अगले नंबर पर चारु असोपा हैं. उन्होंने भी अपने करियर में कई हिट सीरियल्स में काम किया है और अब अकेले ही अपनी बेटी को संभालती हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करे तो एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 6–7 करोड़ है. ब्रांड एंडोर्समेंट और कंटेंट क्रिएशन के जरिए वो मोटी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनका क्लोथिंग बिजनेस भी है जिसका नाम चारुस क्लोसेट है.
श्वेता तिवारी भी लंबे समय से अपने दोनों को बच्चों की देखभाल अकेले कर रही हैं. उनकी पहली शादी से उन्हें पलक तिवारी नाम की बेटी हुई और दूसरी शादी में उन्होंने बेटे रेयांश को जन्म दिया. एक्ट्रेस की नेटवर्थ पर नजर डाले तो पिंकविला के अनुसार वो 81 करोड़ रुपयों की मालकिन हैं.
साक्षी तंवर ने 2018 में एक नौ महीने की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने दित्या तंवर रखा है. एक्ट्रेस अकेले ही अपनी बच्ची को संभालती हैं. नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस 35 करोड़ रुपयों की मालकिन है. टीवी के बाद अब उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी खास पहचान बनाई है.
उर्वशी ढोलकिया को लोग आज भी कोमोलिका के किरदार के लिए याद करते हैं. अदाकारा अपने दोनों बेटों क्षितिज और सागर की देखभाल अकेले करती हैं. महज 17 साल में उनकी शादी हुई और अगले ही साल उनका तलाक हो गया. अब अपने मेहनत से वो 10 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन बनी हैं.
संजीदा शेख ने आमिर अली संग तलाक के बाद अपनी बेटी आर्या की कस्टडी अपने पास ही रखी और तब से अकेले अपनी बच्ची की परवरिश करती हैं. नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स का कहना है एक्ट्रेस 25 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.
शुभांगी अत्रे भी अब सिंगल मॉम्स की लिस्ट में शुमार हैं. पति पीयूष पूरे संग तलाक के बाद अब वो अपनी बेटी को अकेले पाल रही हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए हैं.