Bigg Boss 17: 15 साल की उम्र में पहली मुलाकात, एक्स गर्लफ्रेंड से भी करवाया ब्रेकअप? समर्थ ने खोले ईशा से जुड़े राज
समर्थ जुरेल रिएलिटी शो बिग बॉस 17 से बाहर होने के बाद इंटरव्यूज दे रहे हैं. हाल ही में एक्टर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे.
इस पॉडकास्ट में समर्थ ने अपने करियर से लेकर ईशा मालवीय से मिलने तक कई खुलासे किए हैं.
दरअसल, इस पॉडकास्ट में भारती ने समर्थ से सवाल किया कि क्या वो 'उड़ारिया' के सेट पर ईशा से मिले थे. जिसका जवाब देते हुए समर्थ ने उनकी इस बात गलत बताया.
समर्थ ने कहा कि वो 'उड़ारिया' में नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के दौरान ईशा से पहली बार मिले थे. ये सुन भारती और हर्ष भी चौंक गए.
समर्थ ने खुलासा करते हुए ये भी बताया कि जब वे ईशा से पहली बार मिले थे तब वे सिर्फ 15 साल की थीं और उनसे उम्र में कम होने के बाद भी वो उन्हे कहीं ज्यादा पैसे चार्ज कर रही थीं.
समर्थ ने बताया कि-'मेरी उस वक्त एक गर्लफ्रेंड भी थी लेकिन ईशा ने उसे भगा दिया था'.
बता दें कि इस पॉडकास्ट में समर्थ ने ये भी बताया कि उन्होंने ईशा को कैसे प्रपोज किया था.
समर्थ ने बताया- 'मैं उसे एक दिन घर छोड़ने जा रहा था तभी अचानक उसे आई लव यू बोल दिया था.'