Neil Bhatt House: बिग बॉस की तरह खूबसूरत रंगों और मॉडर्न फर्नीचर से सजा है नील भट्ट-ऐश्वर्या का घर, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा मुंबई के पॉश एरिया में एक खूबसूरत घर में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
ये नील और ऐश्वर्या के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर कपल ने ब्लू कलर के सोफे लगाए हुए है. वहीं दीवारों को व्हाइट कलर में पेंट किया गया है.
कपल के घर की बालकनी भी काफी बड़ी और खूबसूरत है. जिसमें आपको डेकोरेशन के साथ-साथ कई सारे पौधे लगे हुए भी दिखाई देंगे.
वहीं घर की छत भी काफी खुली है. ये तस्वीर नील ने करवाचौथ पर शेयर की थीं. जिसमें ऐश्वर्या बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं.
घर के अंदर कुछ दीवारों पर आपको सुंदर टाइल्स का डिजाईन भी देखने को मिलेगा. वहीं दरवाजों पर ब्राउन कलर किया गया है.
कपल ने अपने घर की दूसरी बालकनी में एक झूला भी लगाया हुआ है. जिसके सामने अक्सर दोनों रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों अपनी केमिस्ट्री से बिग बॉस के धर में धमाल मचा रहे हैं. जोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.