Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा के पति जीते हैं लैविश लाइफ, जानें Neil Bhatt की कितनी है नेटवर्थ
नील भट्ट बिग बॉस 17 में काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं. एक्टर अपने शांत स्वभाव से भी दर्शकों को पसंद आ रहे है. वहीं एक्टर की वाइफ ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी' के बाद 'बिग बॉस 17' के घर में आ गई हैं.
ऐश्वर्या ने अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' में एंट्री की थी. बिग बॉस के घर में ये दूसरा मैरिड कपल है. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा. घर में नील भट्ट काफी शांत हैं, लेकिन वह ज्यादातर बार विक्की से लड़ते नजर आते हैं.
नील भट्ट को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह जिस तरह से खेल रहे हैं, नील आखिर तक गेम में टिके रहे सकते हैं. क्योंकि बिग बॉस में अक्सर शांत लोग इस शो के अंत तक पहुंच जाते हैं.
नील भट्ट टीवी के स्टार हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. इस शो से उन्हें जनता का काफी प्यार भी मिला था.
रिपोर्ट्स के अनुसार नील साल में करीब 40-45 करोड़ रुपए कमाते हैं. नील भट्ट की कुल नेट वर्थ 5 मिलियन यानी 42 करोड़ के करीब है.
इसके अलावा नील भट्ट अपने काम से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कई टीवी शो में हर एपिसोड के लिए 85000 रुपये चार्ज करते हैं.