जब इन हसीनाओं ने Bigg Boss के घर में मचाया कोहराम, मिला वैंप का टैग, Aishwarya Sharma से लेकर हिना खान तक का नाम है शामिल
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा कई बार घर में अपने पति नील भट्ट से झगड़ती नजर आई हैं. वे गुस्से में अपना आपा खोती भी दिखीं है. इसी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर घर की वैंप का टैग दिया जा रहा है.
प्रिंयका चहर चौधरी बिग बॉस 16 का हिस्सा रही थी. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. हालांकि, फराह खान ने उन्हें वैंप का टैग दिया था.
हिना खान सीजन 11 में नजर आईं थी. एक्ट्रेस इस सीजन में अपनी खुलकर आवाज उठाती थी. उन्हें इस सीजन में वैंप का टैग दिया गया था.
बेबिका ध्रूवे ओटीटी सीजन 2 में नजर आई थीं. इस सीजन में वे कई बार लड़ती झगड़ती दिखीं, गुस्से में कहे गए शब्दों की वजह से उन्हें वैंप का टैग मिला था.
निमृत कौर आहलुवालिया भी सीजन 16 का हिस्सा रही थीं. शो में उनकी प्रिंयका चहर चौधरी के साथ कभी नहीं बनी, जिसकी वजह से प्रियंका के फैंस ने उन्हें वैंप कहा थ.
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता भी नजर आई थीं. उनके बिहेवियर की वजह से उन्हें भी शो में वैंप का टैग दिया गया था.
बिग बॉस ओटीटी 15 में नजर आईं शमिता शेट्टी को भी वैंप का टैग मिल चुका है.
जैस्मीन भसीन बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आई थीं. इस सीजन में रूबीना दिलैक संग उनकी अनबन देखने को मिली थी, जिसके बाद रूबीना के फैंस ने जैस्मीन को विलन का टैग दिया था.