Bigg Boss 16 Winner: कभी नहीं देखा कॉलेज का मुंह, छोटी सी उम्र में छोड़ा स्कूल, इतना पढ़े-लिखे हैं ‘बिग बॉस 16’ के विनर MC Stan
30 अगस्त 1999 को पुणे में जन्मे अल्ताफ शेफ (Altaf Sheikh) उर्फ एमसी स्टेन की मां होम मेकर और पिता एक पुलिस थे. वह पुणे की एक चॉल में रहते थे.
एमसी स्टेन को बचपन से ही सिंगर बनना था. महज 12 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था.
अल्ताफ शेख कव्वाली परफॉर्म करने लगे और पढ़ाई से उनका मन हटता गया. वह पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी.
अल्ताफ शेख से एमसी स्टेन बनने की भी एक कहानी है. स्टेन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन थे. इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टेन इसलिए लगाया, क्योंकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था.
कव्वाली से लोगों को दिल जीतने वाले अल्ताफ उर्फ स्टेन को रैप के बारे में कुछ नहीं पता था. ये उनके बड़े भाई थे, जिन्होंने उन्हें रैप की दुनिया से रूबरू कराया.
एमसी स्टेन ने महज 8वीं क्लास में थे, जब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था. बाद में रैप के प्रति उनका जुनून बढ़ा और स्कूल क्विट कर दिया.
इंग्लिश रैपर के दीवाने एमसी स्टेन ने इंग्लिश की क्लासेस लेनी शुरू कर दी, ताकि वह लिरिक्स को अच्छे से समझ सके. आज एमसी स्टेन दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं.