Bigg Boss 16: बिग बॉस के वो कंटेस्टेंट जो फैंस के लिए बने सरदर्द, सलमान का भी तोड़ चुके हैं सब्र
सुंबुल तौकीर खान - टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया है. एक्ट्रेस ने शो मे शालीन भनोट के साथ दोस्ती को लेकर काफी विवाद में रही हैं. जिसकी वजह से सलमान के साथ-साथ दर्शक भी सुंबुल से इरिटेट होने लगे.
शालीन भनोट - बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट को उनकी हरकतों की वजह से कई बार सलमान खान लताड़ लगा चुके हैं. शो में उनकी चिकन-चिकन की रट ने दर्शकों को भी परेशान कर दिया था.
जुबैर खान - जुबैर खान ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. शो में उन्होंने फीमेल कंटेस्टेंट को अपशब्द कहे थे और काफी गाली-गलौज भी की थी. जिसकी वजह से उन्हें सलमान ने कई बार फटकार लगाई थी.
स्वामी ओम – बिग बॉस 10 में नजर आए स्वामी ओम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने शो में कई गलत हरकतें और अपमानजनक बातें की थीं. जिसकी वजह से सलमान ने कई बार उनकी क्लास ली थी और फिर बीच शो से उन्हें आउट कर दिया गया था.
प्रियंका जग्गा - प्रियंका जग्गा भी बिग बॉस 10 में नजर आई थीं. प्रियंका ने घरवालों के साथ-साथ सलमान खान से भी काफी बदतमीजी की थी. जिसकी वजह से सलमान ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.
अभिजीत बिचुकले - बिग बॉस 15 में नजर आए अभिजीत बिचुकले इस सीजन के सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट थे. सलमान खान ने कई बार वीकेंड के वार में अभिजीत को फटकार लगाई थी.