अर्चना-गोरी से शहनाज-माहिरा तक, Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट लड़ाई में भूल गए सारी हदें
कहते हैं ‘जहां चार बर्तन होते हैं तो वे खटकते भी हैं.’ सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का भी यही हाल है. हर साल बिग बॉस के घर में अलग-अलग लोग बंद हो जाते हैं. हैं. कोई अच्छा दोस्त बनता है, किसी के बीच प्यार की घंटी बजती है तो कोई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाता है. बिग बॉस के घर में कई बार ऐसी लड़ाइयां हुई हैं, जिसने खूब लाइमलाइट बटोरी. आइए आपको बिग बॉस हाउस में हुईं कंटेस्टेंट्स के बीच गंदी कैट फाइट के बारे में बताते हैं.
शालीन भनोट और गौतम विग के बीच बिग बॉस हाउस में भयंकर लड़ाई हुई. सुंबुल तौकीर को ताना देने की वजह से शालीन उन पर बरस पड़े थे. तब गौतम ने कहा था कि, वह उनके बाप बन रहे. यही नहीं, गौतम ने शालीन को यहां तक कह दिया था कि, वह 18 साल की बच्ची यानी सुंबुल को बहका रहे हैं. इससे दोनों के बीच बहुत गरमा-गरमी हुई.
अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी सभी घरवालों के साथ लड़ाई हो चुकी है. हालांकि, गोरी नागोरी के साथ उनकी गंदी लड़ाई हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे. गोरी ने अर्चना पर चोरी का इल्जाम लगाया था तो अर्चना उन पर बरस पड़ीं. दोनों ने एक-दूसरे पर पानी भी फेंका था.
श्रीजिता डे और गोरी नागोरी के बीच भी गंदी लड़ाई हुई थी. किचन में हाथ पोंछने पर श्रीजिता ने गोरी के साथ बहस की और ये बहस धीरे-धीरे एक गंदी लड़ाई में तब्दील हो गई थी. श्रीजिता ने उन्हें गंवार, स्टैंडर्डलेस कहा था. साथ ही उनकी परवरिश पर भी सवाल उठाए थे. इसकी वजह से लोग उनसे नाराज हो गए थे और श्रीजिता को शो से एविक्ट कर दिया गया था.
‘बिग बॉस 16’ के अलावा पिछला सीजन भी लड़ाइयों के लिए सुर्खियों में रहा. हालांकि, सबसे ज्यादा भयंकर लड़ाई तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच हुआ था. जब शमिता करण के साथ क्लोज हो रही थीं और उनका मसाज कर रही थीं, तब तेजस्वी की उनसे लड़ाई हो जाती है और उन्होंने शमिता को आंटी तक कह दिया था.
रुबीना दिलैक और राखी सावंत की भी ‘बिग बॉस 14’ में भयंकर लड़ाई हुई थी. राखी रुबीना के पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में फ्लर्ट करती हुई नजर आई थीं. पहले तो रुबीना ने इसे इग्नोर किया, लेकिन जब राखी ने अभिनव को ठरकी कहा तो रुबीना भड़क गईं. उनके बीच खूब लड़ाई हुई थी.
जब भी बिग बॉस हाउस में गंदी लड़ाइयों की बात होगी हिना खान और शिल्पा शिंदे का भी नाम आएगा. दोनों ‘बिग बॉस 11’ में नजर आए थे. दोनों की शुरुआती एपिसोड में ही गंदी लड़ाई हो गई थी. हिना ने शिल्पा को भैंस तक कह दिया था और शिल्पा ने भी कभी उनका चेहरा ना देखने की बात कही थी. आज भी उनके बीच का रिश्ता सही नहीं हुआ.
‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच भी गंदी लड़ाई देखने को मिली थी. शो में दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. उनके बीच की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनके बीच लड़ाई की वजह पारस को बताया जाता था. ऐसा इसलिए क्योंकि खबरें थीं कि, शहनाज पारस संग रिश्ते में रह चुकी हैं और माहिरा के साथ शो में पारस की नजदीकियां बढ़ी थीं. ऐसे में शहनाज और माहिरा की लड़ाई की वजह पारस को माना जाता था.