Bigg Boss 16: कभी दुकान में मजदूरी करते थे 12वीं पास Shalin Bhanot, फिर यूं मिला TV में ब्रेक और बन गए करोड़पति
शालीन भनोट ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और छोटे पर्दे के नामी चेहरे बन गए.
भले ही शालीन को आज किसी परिचय की जरूरत न हो, लेकिन कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले शालीन भनोट हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उन्होंने मुंबई की ओर उड़ान भरी.
मुंबई में आकर बसना और स्ट्रगल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. शालीन भनोट को भी मुश्किलें हुईं और उन्होंने खुद का गुजारा करने के लिए एक दुकान में काम किया.
शालीन भनोट लोखंडवाला स्थित एक मोबाइल शॉप में फोन बेचने का काम करते थे. शालीन ने ‘बिग बॉस’ में बताया था कि उन्हें अपने मालिक से बहुत डांट पड़ती थी.
शालीन भनोट ने कहा था कि उन्होंने 12वीं भी बहुत मुश्किल से पढ़ा है. उन्होंने ग्रेजुएशन भी नहीं किया है. उन्हें इंगलिश भी नहीं आती थी. शालीन ने बताया था कि जब उन्होंने अपने पहले कस्टमर से इंगलिश में बात की थी तो उन्हें डांट पड़ गई थी. फिर मालिक ने बताया था कि कस्टमर से कैसे बात करनी है.
शालीन भनोट आज करोड़पति है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है. शालीन ने ‘रोडीज 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.