Priyanka Chahar Choudhary: काम ना मिलने पर मुंबई छोड़कर चली गई थीं बिग बॉस में धमाल मचाने वाली ये एक्ट्रेस... जानिए कैसे मिला शो
प्रियंका चौधरी का बिग बॉस में बोल्ड लुक और अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की ना सिर्फ फैन बल्कि शो में आने वाला हर स्टार्स भी तारीफ करता हुआ नजर आता है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा होती रहती है कि इस बार शो की विनर प्रियंका ही बनने वाली हैं.
प्रियंका को टीवी शो 'उड़ारिया' में तेजो के रोल में देखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो से उन्हें घर-घर में खास पहचान मिली है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में नजर आने से पहले प्रियंका काम ना मिलने की वजह से मुंबई छोड़कर चली गई थीं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में तब किया था जब वो टीना से अपने स्ट्रग्ल के दिनों की बात कर रही थी.
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको स्कूल से ही एक्टिंग करने का शौक था. इसलिए वो मुंबई में अपना करियर बनाने आई थी. लेकिन यहां उनके ज्यादा पतले होने की वजह से बार-बार उन्हें रिजेक्शन मिल रहे थे.
इन रिजेक्शन की वजह से एक्ट्रेस इतना टूट गई थी कि वो मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट आईं. लेकिन फिर एक दिन उन्हें शो के ऑडिशन के लिए फोन आया और उन्होंने एक्ट्रेस को घर से वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा गया. जैसे ही उन्होंने वीडियो भेजा 4 घंटे बाद ही उन्हें शो के लिए सेलेक्ट कर लिया गया.