Bigg Boss 16: 'बेहद नकली,घर के अंदर बहुत लोग नकली हैं...', बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स ने शालीन-टीना के रिश्ते पर कसा तंज
दलजीत कौर - बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, शालीन इस वक्त सिंगल हैं तो उन्हें किसी के साथ भी रिश्ते में आना का पूरा हक है फिर चाहे वो टीना हो या कोई और हो...मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि, टीना और शालीन के प्यार सच्चा है या नहीं , तो एक्ट्रेस ने कहा कि, वो इसके बारे में कुछ नहीं जानती, क्योंकि वो इस वक्त बिग बॉस को फॉलो ही नहीं कर रही हैं.
आरती सिंह - वहीं बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने कहा कि, टीनी को अभी-अभी रिएलिटी चेक मिला है. तो अब उसे इसका ध्यान रखना चाहिए. फिर से किसी की बातों में उसे नहीं आना चाहिए.
कश्मीरा शाह - बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने शालीन-टीना पर तंज कसते हुए कहा कि, घर के अंदर फेक लोग है..जो अपने रिश्ते को लेकर भी फेक है.
बता दें कि हाल ही में टीना दत्ता घर से शालीन भनोट के बजर ना बजाने की वजह से एलिमिनेट हो गई थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें वापस आने का मौका मिला है. जिसके बाद से शालीन और टीना में लगातार तकरार देखने को मिल रही है.