Bigg Boss 16 के विवाद जिन्होंने मचाया बवाल, अर्चना-शिव की फाइट से लेकर साजिद के विरोध तक जानिए क्या-क्या हुआ ?
शालीन भनोट-टीना दत्ता भी चर्चा में रहे - शालीन और टीना अपने रिश्ते को लेकर पूरे सीजन फैन्स के बीच बहस की वजह बने रहे. शुरुआत में दोनों दोस्त बने लेकिन बाद में ये रिश्ता खराब हो गया. फिर शालीन ने आरोप लगाए कि टीना उनके साथ गेम खेल रही हैं.
शिव ठाकरे-अर्चना गौतम - इस सीजन में अर्चना गौतम ने करीब-करीब हर कंटेस्टेंट के साथ कुछ ना कुछ बवाल किया लेकिन इसके इतर वो शो में जोरदार एंटरटेनर के तौर पर भी उभरकर आईं. इस सीजन ने बवाल तब मचा जब शिव और अर्चना के बीच झगड़ा हुआ था. यहां अर्चना ने शिव का गला तक पकड़ लिया था जिसके लिए उन्हें घर से बेघर तक होना पड़ा था. हालांकि बाद में सलमान ने उनको घर वापस भेज दिया था.
गौतम विज-सौंदर्या शर्मा - गौतम और सौंदर्या के रोमांस को लेकर भी ये सीजन काफी चर्चा में रहा. दोनों ने बिग बॉस के घर में जमकर रोमांस किया. एक वाकये में तो गौतम और सौंदर्या माइक पहनकर एक साथ बाथरूम के अंदर घुस गए थे. बाद में इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था.
साजिद खान पर विवाद - इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार साजिद खान ने जब 16वें सीजन में बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी फौरन बाद से ही घर में उनका विरोध होना शुरू हो गया था. टीवी से लेकर भोजपुरी तक की अभिनेत्रियों ने साजिद खान पर कई आरोप लगाते हुए शो से बाहर करने की मांग की थी.
एमसी स्टेन-शालीन भनोट का विवाद - एमसी स्टेन और शालीन भनोट शो के दौरान एक बार नहीं बल्कि दो दो बार भिड़ते दिखे. पहली बार टीना की वजह से दोनों में झगड़ा हुआ था. बाद में हुए झगड़े में खुद सलमान खान को बीच में आना पड़ा और एमसी स्टेन को 4 हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया था.
प्रियंका चाहर-अर्चना गौतम का झगड़ा - इस सीजन में प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम के कई बार हॉट टॉक हुई. दोनों के झगड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी होती रही. हालांकि बाद में प्रियंका ने कहा कि हम दोनों तो घरवालों को बिजी रखने के लिए झगड़ते थे.