बिदाई फेम सारा खान की 10 ग्लैमर तस्वीरें, एक-एक लुक है कातिलाना
सारा खान इंडियन टेलीविजन की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पावरफुल एक्टिंग और रोल्स के लिए जानी जाती हैं.
सारा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीतने के बाद, उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा.
उनका पहला शो 'सपना बाबुल का बिदाई'(2007–2010) था, जिसमें उन्होंने 'साधना' की रोल निभाई. यह शो काफी हिट रहा और सारा को घर-घर में पहचान दिलाई.
सारा ने कई रियलिटी शो में भी पार्ट लिया है. 2010 में, वह 'बिग बॉस 4' की पार्टिसिपेंट बनीं और 69वें दिन बाहर हो गईं.
इसके अलावा, उन्होंने 'डांस प्रीमियर लीग' और 'नच बलिए 6' जैसे शो में भी पार्ट लिया. सारा ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'कॉमेडी क्लासेस' जैसे कॉमेडी शो में भी पार्ट लिया है.
सारा खान की शादी एक्टर अली मर्चेंट से 2010 में हुई थी, लेकिन यह शादी 2011 में टूट गई. इसके बाद, उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया किया और कई सक्सेसफुल रोल्स किए.
सारा को 'इंडियन टेली अवार्ड' और 'इंडियन टेली अवार्ड' जैसे अवार्ड्स मिल चुके हैं.उन्होंने 'मिस भोपाल 2007' का खिताब जीता था.
सारा खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और उनकी एक्टिंग ने उन्हें ऑडियंस के बीच एक खास पहचान दिलाया है.
सारा खान ऑलिव ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस में कर्ली बालों के साथ स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं.
सारा खान कलरफुल स्ट्राइप्ड आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं