'बिदाई' की 'रागिनी' की 10 तस्वीरें, 7 साल की शादी के बाद भी नहीं बन पाईं 'मां'
सपना बाबुल का बिदाई स्टार प्लस के पॉपुलर शो में से एक रहा है. इस शो में पारुल चौहान ने रागिनी की भूमिका निभाई थी.
हालांकि, इतने सालों बाद एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल बदल चुका है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नही होगा.
2007 में राजन शाही ने बिदाई सीरियल स्टार प्लस पर दर्शकों के लिए पेश किया था. इस शो में एक रागिनी नाम की लड़की थी जो सांवले रंग की वजह से सहमी रहती थी.
समाज के लोग उससे भेदभाव किया करते थे. इस किरदार को पारुल ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि दर्शक उनके कायल हो गए थे.
बिदाई सीरियल की वजह से पारुल देशभर में पॉपुलर हो गई थीं. इतने सालों बाद एक्ट्रेस अभी भी छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं.
बिदाई की सांवली सी रागिनी अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. उनके बदले लुक का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं.
अब वो पहले वाली संस्कारी रागिनी नहीं बल्कि असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर पारुल चौहान की तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है. उनकी तस्वीरों पर लोग जमकर कॉमेंट की बौछार करते हैं.
बिदाई से पारुल ने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्हें झलक दिखला जा 3, रिश्तों से बंधी प्रथा, अमृत मंथन जैसे शोज में भी देखा गया.
बिदाई के बाद पारुल को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली ये रिश्ता क्या कहलाता है में सवर्णा की भूमिका निभाकर.