काजल फैला-बिखरे बाल, अंकिता लोखंडे को क्या हुआ? लेटेस्ट फोटोज में दिखा ऐसा लुक टेंशन में आए फैंस
अंकिता लोखंडे ने ऑरेंज साड़ी में कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इसमें वो कैंडिड पोज देती दिखीं.
फोटोज में अंकिता के चेहरे पर थोड़ी उदासी दिखी. साथ ही उनका काजल फैला हुआ था और बाल भी बिखरे हुए थे.
उन्होंने इस लुक को ईयररिंग्स और बिंदी से कंप्लीट किया और नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया.
फोटोज देखने के बाद फैंस अंकिता से उनकी सेहत को लेकर हाल चाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा- अंकिता बहुत उदास लग रही है.
अंकिता ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- एक्टिंग की खासियत ट्रांसफॉर्मेशन में है. पूरी तरह से किसी और शख्स में बदल जाना कि लोग ये भूल जाएं कि आप कौन हैं. उन्हें सिर्फ ये याद रहे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया.
बता दें कि अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. अंकिता को पति विक्की जैन के साथ भी ज्यादातर समय बिताते देखा जाता है.
अंकिता और विक्की साथ में सारे फेस्टिवल मनाते हैं. कुछ समय पहले अंकिता के पति विक्की जैन के साथ एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उनके हाथ में चोट आ गई थी. हालांकि, अब विक्की पूरी तरह से ठीक हैं.