इन फेमस यूट्यूबर्स के आगे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान भी हैं फेल, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
भुवन बाम – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम फेमस यूट्यूबर भुवन बाम है. जो अब एक्टर भी बन चुके हैं. इनके ‘बीबी की वाइन्स’ यूट्यूब चैनल पर 26.3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये 122 करोड़ के करीब है.
मासूम मीनावाला – इस नाम से भी सोशल मीडिया पर सभी वाकिफ हैं. मासूम फैशन कंटेंट से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनकी नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए बताई जाती है.
प्राजक्ता कोली - रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली प्राजक्ता कोली भी अब फेमस यूट्यूबर बन चुकी हैं. हाल ही में वो फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में भी नजर आई थी. प्राजक्ता की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए के करीब है.
अजय नागर – इस लिस्ट में Carryminati यानि अजय नागर का भी नाम शामिल है. जिनकी एक वीडियो पर मिलियन व्यूज आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कैरी की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए की है.
कुशा कपिला - कुशा कपिला अब ग्लैमरस की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. जो कई टीवी शोज और वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में भी काम कर चुकी हैं. कुछ दिन पहले वो अपने तलाक को लेकर चर्चा में थी. उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए के करीब है.
रणवीर अलाहाबादिया - Beerbiceps यानि रणवीर अलहाबादिया भी यूट्यूब का फेमस नाम है. जोकि एक इन्फ्लुएंसर होने के साथ मोंक एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर भी हैं. रणवीर की नेटवर्थ 58 करोड़ रुपए है.