माहामारी के बाद इन स्टार्स को झेलनी पड़ी फीस में कटौती की मार, Bharti Singh से लेकर 'भाबी जी' की सौम्या टंडन तक ने किया था खुलासा
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने रिवील किया था कि पेंडेमिक के बाद से उनकी पेमेंट में काफी कटौती हुई. करीब 50% की कटौती का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा था. भारती के मुताबिक- 'पेंडेमिक के आने से शोज के बजट में काफी फर्क पड़ा, ये पूरी इंडस्ट्री का ही हाल रहा.लेकिन किसी भी आर्टिस्ट को ये नहीं पचेगा कि उसे उसकी काबिलियत के मुकाबले कम पैसा मिले. अगर मैं जो चार्ज करती थी उसका 25 प्रतिशत भी नहीं होगा तो फिर काम नहीं हो पाएगा. अगर एक लाख लेती थी और 50 हजार ले रही हूं तो 6 की जगह 3 जोक ही मार मारूंगी. वैसे जब मैं एक बार स्टेज पर चढ़ जाती हूं तो मुझे याद नहीं रहता कि मुझे कितने पैसे मिले.'
सौम्या टंडन के मुताबिक- पेंडेमिक के बाद से काफी नुकसान से गुजरना पड़ा. सिर्फ मैं ही नहीं इंडस्ट्री के मेरे और भी दोस्तों के साथ यही दिक्कत रही. पेमेंट में कटिंग्स से बहुत लोग परेशान रहे. ये मैं सिर्फ अपने शो की ही बात नहीं कर रही, सबका यही हाल था.
सुनील ग्रोवर का उस सिचुएशऩ में मानना था कि ऐसे हालातों में हमें पे कट के मुताबिक ही चलना पड़े. इसके साथ एडजस्ट करना पड़ेगा और काम करते रहना पड़ेगा.
वहीं शिल्पा शिंदे भी सुनील ग्रोवर की तरह ही पे कट का समर्थन करती दिखी थीं. एक्ट्रेस ने कहा था- सब ही एडजस्ट कर रहे हैं पिछले 4 महीनों से. ऐसे हालातों में हम पे कट पर मुद्दा खड़ा नहीं कर सकते.
शरद ने कहा था- अगर आज मेरे प्रोड्यूसर्स कहेंगे कि पे कट झेलना पड़ेगा, तो फेयर इनफ. मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मैं अपने प्रोड्यूसर्स को किसी तरह से मदद कर सकता हूं और ये वो रास्ता है, तो ऐसे ही ठीक है.
अली असगर ने उस समय कहा था- 'हर कोई इस समय नई शुरुआत कर रहा है, ऐसे में मैं सेलफिश नहीं हो सकता. मैं सिर्फ अपने बारे में ही नहीं सोच सकता, मुझे औरों के बारे में भी सोचना चाहिए. हमें एडजस्ट करना चाहिए.'
महिमा मकवाना ने बताया था कि हालत इतनी बुरी थी कि 6 महीने तक हमें पेमेंट नहीं मिली थी. उस वक्त सैलेरी में 40 प्रतिशत की कटौती हुई थी.
आकाश आहुजा ने बताया था कि पेंडेमिक के बाद मेरा बॉलीवुड करियर अफेक्ट हुआ था. पल पल दिल के पास के बाद मैंने कई प्रोजेक्ट साइन करे. लेकिन पेंडेमिक की वजह से सब खराब हो गया था. उन्होंने बताया था- मैं ऐसा हूं जो खाली नहीं बैठ सकता. फिर मैंने थपकी प्यार की और फाल्तू किया.