कब होगी भारती सिंह की डिलिवरी? 41 की उम्र में दूसरी बार बनेंगी मां
भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं और शोज की शूटिंग कर रही हैं.
हाल ही में भारती सिंह के दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर रखा. दोस्तों से मिला सरप्राइज देखकर भारती इमोशनल हो गई.
बेबी शॉवर के बाद उन्हें लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. भारती को देखते ही पैप्स उन्हें अपने कैमरे पर कैप्चर करने लगे.
भारती ने कैमरे पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वो पैपराजी संग मस्ती करती दिखीं. उन्होंने बेबी बंप पर हाथ रखकर कहा कि इसे परसो हॉस्पिटल में जमा कराना है.
भारती कहती हैं कि परसो हॉस्पिटल जाना है. उनकी इस बात से अब अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि दो दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है. अब कॉमेडियन ने ये सब मजाक में कहा है या सीरियस, ये तो वही जानती हैं. पर हां फैन्स उनकी डिलीवरी के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
बता दें, भारती सिंह ने 3 दिसंबर, 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. यह शादी गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी.
इस कपल का एक बच्चा है, उन्होंनें साल 2022 में अपने बेटे , लक्ष्य (जिन्हें प्यार से गोला कहते हैं) का वेलकम किया.