Bharti Singh जीना पसंद करती हैं बेहद सिंपल जिंदगी, अंदर से ऐसा दिखता है कॉमेडी क्वीन का अपार्टमेंट
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन बेहद सिंपल तरीके से जीना पसंद करती हैं. ये देखें भारती सिंह का सिंपल एंड स्वीट किचन.
भारती बताती हैं कि उन्हें अपना किचन ऑर्गनाइज करके रखना पसंद हैं. वे मैस करने वाले किसी भी शख्स को डांटने से परहेज नहीं करती हैं.
भारती सिंह के घर पर पीले रंग की डाइनिंग टेबल है. हर्ष और भारती अपने खाली समय में यहीं साथ बैठकर खाना खाते हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर में एक कॉर्नर में बार भी मौजूद है. भारती बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान ये सेक्शन काफी सूखा रहता था.
ये है हर्ष का वो कमरा जहां उनका कंप्यूटर है. यहां हर्ष अपने वीडियोज कलेक्ट करते हैं.
ये है हर्ष लिंबाचिया का वो कंप्यूटर जिसमें उन्होंने अपनी और भारती की तमाम वीडियोज कलेक्ट करके रखी हुई हैं.
भारती सिंह का लिविंग रूम काफी वाइब्रेंट है. पीले डाइनिंग टेबल के साथ मैचिंक एक बड़ा सोफा उन्होंने अपने लिविंग रूम में लगाया है. साथ में मेहरून रंग गा सोफा भी उन्होंने एरिया कवर करने के लिए रखा है.
भारती सिंह और हर्ष दोनों ही फिल्मों के दीवाने हैं. ऐसे में एक टेबल को उन्होंने फिल्मों के पोस्टर से सजाया हुआ है.
ये है हर्ष और भारती की बालकनी. जहां उन्होंने सिर्फ दो कुर्सियां और एक टेबल लगाया हुआ है. भारती बताती हैं कि वे इस एरिया को काफी एंजॉय करती हैं.