‘आप होते कौन हैं जज करने वाले?’, आखिर क्यों भड़क गईं Tejasswi Prakash, पूछ लिया ये सवाल
तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गईं.
बीती रात वह ‘स्टाइल आइकन अवॉर्ड’ में पहुंचीं. यहां से एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और एक तीखा सवाल पूछा है.
तेजस्वी प्रकाश ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आप होते कौन हैं जज करने वाले?” ऐसा लगता है कि तेजस्वी जज करने वालों से काफी नाराज हैं.
बात करें लुक की तो तेजस्वी प्रकाश ने व्हाइट कलर का फिशकट गाउन पहना था, जिसे उन्होंने व्हाइट पॉइंटेड हील्स के साथ स्टाइल किया था.
तेजस्वी प्रकाश ने पोनीटेल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. डिफाइंड आईलाइनर, काजल और न्यूड पिंक लिप शेड उनके निखार में चार-चांद लगा रहे थे.
इन तस्वीरों में तेजस्वी प्रकाश बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उनकी एक-एक अदा पर कोई भी आसानी से फिदा हो जाए.
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह जल्द ही मराठी फिल्म ‘स्कूल कॉलेज एनी लाइफ’ में दिखाई देंगी, जो 14 अप्रैल को रिलीज होगी.