Bhagya Lakshmi के ‘ऋषि’ ने मुंबई में खरीदा एक आलीशान घर, अपनी ‘लक्ष्मी’ के साथ दिखाई आशियाने की Inside झलक
‘भाग्य लक्ष्मी’ के ऋषि उर्फ रोहित सुचंती अब घर-घर में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. शो से उन्हें नाम और शोहरत मिली और अब वह एक नए घर के मालिक बन चुके हैं.
रोहित सुचंती ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा है. उनकी हाउस वॉर्मिंग पार्टी में उनके को-स्टार्स समेत कई टीवी सितारे नजर आए.
रोहित सुचंती उर्फ ऋषि ने अपनी ऑन-स्क्रीन वाइफ लक्ष्मी उर्फ ऐश्वर्या खरे के साथ अपनी ग्रैंड बालकनी से एक तस्वीर भी शेयर की.
रोहित ने इंस्टाग्राम फोटोज के जरिए अपने क्लासी घर की झलकियां दिखाई हैं. एक तस्वीर में उनके व्हाइट थीम पर सजे लिविंग रूम को देखा जा सकता है.
रोहित सुचंती ने अपने घर को क्लासी लुक दिया है. पेंटिग से लेकर झूमर तक, घर की एक-एक चीज उनके आशियाने को अट्रैक्टिव बनाती है.
रोहित सुचंती को भले ही ‘भाग्य लक्ष्मी’ से पहचान मिली है, लेकिन वह इससे पहले कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं.
रोहित ‘साथ निभाना साथिया’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘बिग बॉस 12’ और ‘दिल ये जिद्दी है’ जैसे डेली सोप में वह दिखे हैं.