Bhabi Ji Ghar Par Hain के बाद अब इस रिएलिटी शो में दिख सकती हैं शुभांगी आत्रे, मेकर्स ने किया अप्रोच
शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. शुभांगी कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' उनकी पॉपुलैरी को और बढ़ा दिया है.
शुभांगी इन दिनों एंड टीवी के चर्चित शो 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं.
अब खबरें हैं कि अंगूरी इस शो के अलावा किसी और शो में भी नज़र आ सकती हैं, लेकिन वो शो कोई डेली सोप नहीं बल्कि, रिएलिटी शो होगा.
खबरों के मुताबिक शिवांगी डांसिंग रिएलिटी शो 'झलक दिख जा' में नज़र आ सकती हैं. एक्ट्रेस को 'झलक दिखला जा' के लिए संपर्क किया गया है.
सूत्र के मुताबिक 'शुभंगी आत्रे को अंगूरी भाभी के रूप में उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है. उन्हें शो में कई बार डांस करते हुए भी देखा गया है'.
अंगूरी भाभी के डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. लेटेस्ट खबर के मुताबिक निर्माताओं ने एक्ट्रेस को शो के लिए संपर्क किया है और ने भी शो का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है'.