'भाभीजी घर पर हैं...' की अनीता भाभी ने ओटीटी और टीवी शो की तुलना करने वालों की लगाई क्लास, Saumya Tandon बोलीं- ' पहले सोचें फिर...'
सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने भाबीजी घर पर हैं में अनीता मिश्रा के किरदार से सुर्खियां बटोरीं.
हाल ही में सौम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टेलीविजन और ओटीटी शो की लगातार तुलना पर नेटिज़न्स को समझाया और उनसे सेब की तुलना संतरे से न करने के लिए कहा.
सौम्या टंडन बोलीं, 'बोलने से पहले सोचें'. सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे भारतीय टीवी को कोसना और वेब शो की तुलना आज के टीवी शो से करना और उन्हें बेहतर बताना फैशन बन गया है.
'ऐसा देस है मेरा' एक्ट्रेस ने लिखा, 'भारतीय टीवी को कोसना बिल्कुल फैशनेबल है, मैं बस एक सवाल पूछती हूं, वेब शो कहीं अधिक समय, कथित तौर पर बेहतर तकनीशियनों के साथ 100 गुना अधिक लागत के साथ बनाए जाते हैं, सवाल भारतीय ओटीटी गुणवत्ता का है 100 से अधिक बार. खैर, आपको अपना उत्तर मिल गया. तो मुझे कुछ नया बताओ'.
एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि तुलना समान चीजों में की जानी चाहिए. सौम्या टंडन ने कहा, 'क्या आप 12 लाख की कार की तुलना 1 करोड़ की कार से करते हैं? तो यह कहना कि यह वेब शो इस टीवी शो से बेहतर है, यह कहने जैसा है कि बीएमडब्ल्यू होंडा सिटी से बेहतर है. वे दोनों अलग हैं, बोलने से पहले सोचें'.
आगे सौम्या ने कहा 'पुराने टीवी शो आज के टीवी शो की तुलना में कहीं बेहतर थे, या अंतर्राष्ट्रीय वेब शो में भारतीय ओटीटी की तुलना में कहीं बेहतर विविधता और बेहतर कहानियां हैं. सेब की तुलना सेब से करें संतरे नहीं'.