2 बार तलाक ले चुके पति की वर्जिनिटी पर उठा सवाल तो बौखलाई एक्ट्रेस, बोलीं- 'मेरा भी हो चुका है 3 बार....'
भाबीजी घर पर हैं फेम नेहा पेंडसे ने 2020 में शार्दुल व्यास संग सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस की ये पहली शादी थी लेकिन उनके पति की तीसरी थी.
नेहा ने जैसे ही अपनी शादी के बारे में खुलासा किया लोगों ने उन्हें तरह-तरह की बातें सुनानी शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि क्या उन्होंने पैसों के लिए दो बार तलाकशुदा शख्स संग शादी की है.
इन बातों को सुनकर नेहा गुस्से में बौखला गईं. एक इंटरव्यू में नेहा ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी.
नेहा ने कहा कि लोग शार्दुल के बारे में बोलते हैं कि वो तलाकशुदा हैं. लेकिन कुंवारी मैं भी तो नहीं हूं, मेरा भी तीन बार ब्रेकअप हो चुका है. ऐसे में मैं भी वर्जिन नहीं हूं.
नेहा ने बताया कि मेरे पति ने कभी कुछ छुपाया नहीं. मैं उनकी दोनों पत्नियों और दोनों बच्चों के बारे में सब जानती हूं.
कम से कम शार्दुल में इतनी हिम्मत तो थी जिससे प्यार किया उससे शादी की.
मेरे साथ तो ऐसा हुआ कि प्यार तक तो सब ठीक था, जैसे ही शादी तक बात पहुंचती सामने वाला गायब हो जाता.