Rupali Ganguly से पहले इन एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था अनुपमा का किरदार, जानें क्यों किया रिजेक्ट
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अनुपमा सीरियल में अनुपमा का रोल पहले जुही परमार को ऑफर हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो के लिए मना कर दिया है. इसकी वजह थी कि वो पहले से ही एक शो में काम कर रही थीं.
टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी को भी अनुपमा के रोल के लिए चुना गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने किसी और प्रोजेक्ट के चलते इस रोल को ठुकरा दिया था.
इसके अलावा अनुपमा के किरदार के लिए मेकर्स ने गौरी परधान को भी अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने भी शो को रिजेक्ट कर दिया था. गौरी को लगता था कि वो इस रोल को निभा सकती हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर को अनुपमा के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उनके पास कई वेब सीरीज होने के चलते उन्होंने शो के लिए मना कर दिया.
एक्ट्रेस श्वेता साल्वे को भी अनुपमा के लिए ऑफर आया था. लेकिन एक्ट्रेस ने किसी वजह से शो के लिए इंकार कर दिया था.
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह इस शो के लिए पहली एक्ट्रेस थीं जिन्हें अनुपमा के लिए चुना गया था. लेकिन मोना किसी वजह से शो करने से मना कर दिया था.
वहीं, इस लिस्ट में नेहा पेंडसे का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस को भी अनुपमा का ऑफर मिला था. लेकिन उन्हें लगता था कि वो इस किरदार के लिए नहीं बनी हैं.