'बिग बॉस 19' में जाकर बसीर अली को हुआ पछतावा,कही ये बात, बता डाला विनर का नाम
बसीर अली बिग बॉस 19 के उन कंटेस्टेंट में से एक थे जिनको देख लगा था कि शो में काफी आगे जाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया.
अब बसीर का कहना है कि बिग बॉस 19 का कंटेस्टेंट बन उन्हें पछतावा हो रहा है. क्योंकि, ये सीजन उनके लिए नहीं था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बसीर ने कहा-हां, बिग बॉस में इस साल आकर उन्हें पछतावा हो रहा है.जब मुझे शो में बताया गया कि डेमेक्रेसी है.ये है, वो है तो मैंने कहा ये मेरे लिए नहीं है.
पता नहीं था कि अंदर जाकर क्या होगा. इस बार सारे ही कंटेस्टेंट बकवास हैं. खुद देखो, समझो और फील करके बताओ. अब बाहर आकर पता चल रहा है कि सभी मुझसे सहमत है.
बसीर ने विनर के बारे में बात करते हुए कहा कि गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन सकते हैं. वहीं, फरहाना और तान्या भी विनर के रेस में हैं.
बसीर ने कहा कि गौरव खन्ना तो पक्का शो जीत सकते हैं. तान्या और फरहाना भी अच्छा गेम खेल रही हैं. बाकी अमाल उनके दोस्त हैं.
बसीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अमाल का गेम लोगों को पसंद आ रहा है, इसलिए उसका गेम जीतना संभव नहीं है. शहबाज जीतने के लिए सर्वाइव करने के लिए खेल रहे हैं.