'बैरिस्टर बाबू' की छोटी बोंदिता की 10 तस्वीरें, हो गई हैं इतनी बड़ी, 'अनुपमा' से है खास कनेक्शन
औरा भटनागर बचपन से ही डांस और एक्टिंग करती हैं.वो देहरादून की रहने वाली हैं. उन्होंने छोटी सी उम्र में ही एक सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं.
उसके बाद औरा 2020 में अपनी फैमिली के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गईं.एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि छह साल की उम्र में उन्हें बोंदिता का रोल मिला था.
बैरिस्टर बाबू में छोटी सी बोंदिता हमेशा साड़ी पहने नजर आती थी. लेकिन, उसके सपने काफी बड़े-बडे़ थे.
औरा भटनागर को इस शो में इतना पसंद किया गया था कि उन्हें सीजन 2 में भी में देखा गया था.
बैरिस्टर बाबू के बाद औरा भटनागर को स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में भी देखा गया था.
इस शो में वो अनुपमा और अनुज की गोद ली हुई बेटी आध्या के कैरेक्टर में नजर आई थीं.
आध्या के कैरेक्टर में जब लोगों ने औरा को देखा तो हैरान रह गए कि बैरिस्टर बाबू की छोटी सी बोंदिता इतनी बड़ी हो गई.
आध्या के कैरेक्टर के लिए औरा भटनागर को लोगों ने काफी ट्रोल किया था.
इसके पीछे की वजह थी कि शो में आध्या को अनुपमा के खिलाफ खड़े देखा गया था.