बर्खा बिष्ट की बेटी मीरा की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में मां पर गई हैं मीरा सेनगुप्ता
बर्खा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी मार्च 2008 में हुई थी. कुछ साल बाद, अक्टूबर 2011 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने मीरा सेनगुप्ता रखा. मीरा उनके जीवन की सबसे प्यारी और खास पहचान बन गई. बर्खा ने कई बार कहा है कि उनकी जिंदगी में मीरा सबसे अहम हिस्सा है.
बर्खा अक्सर इंटरव्यूज में बताती हैं कि मां बनने के बाद उनकी सोच और काम करने का तरीका बदल गया. वह अब ऐसे रोल चुनती हैं जिससे उन्हें अपनी बेटी के साथ ज्यादा समय मिल सके. वह कहती हैं कि मीरा के साथ वक्त बिताना मेरे लिए बहुत जरूरी है.
बर्खा अक्सर सोशल मीडिया पर मीरा के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती हैं. इस तस्वीर में बर्खा अपनी बेटी मीरा को गले लगाती हुई दिख रही हैं. दोनों के चेहरों पर सुकून और मुस्कान है. ये तस्वीर मां-बेटी के बीच के गहरे लगाव और इमोशनल अटैचमेंट को दिखा रहा है .
इस तस्वीर में बर्खा कैमरे की तरफ मुस्कराती हुई दिख रही हैं जबकि मीरा प्यार से उसे देख रही हैं. मीरा की मासूम मुस्कान इस तस्वीर को बहुत ही दिल छू लेने वाला बनाती है.
इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल कपड़ों में हैं बर्खा साड़ी में और मीरा भी ट्रेडिशनल लहंगे में नज़र आ रही हैं. यह तस्वीर दिवाली की है. दोनों की मुस्कान से साफ झलकता है कि उनके बीच खुशी भरा रिश्ता है.
कई बार बर्खा ने कहा है कि मीरा उनकी सबसे अच्छी दोस्त है. तस्वीरों में भी वही झलक दिखती है दोनों की आंखों में हंसी और मस्ती. यह रिश्ता एक प्यारी दोस्ती जैसा है.
सभी तस्वीरों से साफ दिखता है कि बर्खा और मीरा का रिश्ता बहुत प्यारा और सच्चा है. मां-बेटी के बीच यह रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ है जिसमें प्यार, भरोसा और साथ झलक रहा है.