Balika Vadhu की तीसरी आनंदी बनकर फैंस के दिल में बनाई थी जगह, इन दिनों कहां हैं एक्ट्रेस तोरल रसपुत्र?
एक्ट्रेस तोरल का बेहद पॉपुलर शो था बालिका वधू. इस शो में एक्ट्रेस की एंट्री तब हुई थी जब प्रत्यूषा बनर्जी अचानक गुजर गई थीं. ऐसे में रातों रात शो में आनंदी का चेहरा बदल गया था.
साल 2016 में एक्ट्रेस बालिका वधू शो से जुड़ी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस टीवी शो मधुबाला, रंगरसिया, झलक दिखलाजा, मेरी आशिकी तुमसे ही, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, ससुराल सिमर का. जैसे शोज में दिखीं
एक्ट्रेस ने शो उड़ान, मोल्की और रूप जैसे शोज में भी काम किया. साल 2022 में वे धर्म योद्धा गरुण में नजर आई थीं.
नॉनस्टाप इतना काम करने के बाद अब इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं.
इन दिनों तोरल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो रखी हैं. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग की टेंशन से दूर दूर दराज घूमने निकली हैं.
ऐसे में वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए इंट्रस्टिंग पोस्ट डालती रहती हैं.
बता दें, 2012 में तोरल रसपुत्र ने बिजनेसमैन धवल के साथ शादी रचाई थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी न चल पाए. 5 साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए थे.