बालिका वधू की ये नन्ही कलाकार अब हो गई हैं बेहद ग्लैमरस, सलमान खान के साथ भी फिल्म में आ चुकी हैं नजर
बालिका वधू शो से दर्शकों का दिल जीतने वाली छोटी सी महिमा मकवाना अब काफी बड़ी और बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. एक्ट्रेस 10 साल की उम्र से अपने करियर के लिए काफी सीरियस थीं. वहीं अब वे ढेरों टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं
एक्ट्रेस झांसी की रानी और सपने सुहाने लड़कपन के शो में भी दिखाई दी थीं. इस शो में महिमा मकवाना ने रचना का किरदार निभाया था. जो फैंस को बहुत पसंद आया था
एक्ट्रेस में अब इतना बदलाव आ चुका है कि उन्हें पहचानना मुश्किल है कि ये वहीं रचना है जो सपने सुहाने लड़कपन के में थीं. है
महिमा को घूमने बेहद पसंद है ऐसे में वह अपना ज्यादा समय ट्रैवलिंग को ही देती हैं.
महिमा ने अपने करियर की शुरुआत में ढेरों ऑडिशन दिए थे. उस वकत उनकी उम्र मात्र 10 साल थी. इसके बाद उन्होंने कई ऐड भी किए. एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म अंतीम: द फाइनल ट्रुथ में भी नजर आ चुकी हैं.