कभी बिकिनी पहनी, कभी रेत पर लेट दिए पोज, कातिल अदाओं से आग लगा रहीं 22 साल की ये हसीना
अनुष्का सेन इन दिनों तंजानिया में छुट्टियां मना रही हैं. अपने वेकेशन पर एक्ट्रेस खूब एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में अनुष्का ने तंजानिया के जंजीबार से अपनी फोटोज शेयर कीं. इनमें वे ब्लू कलर की मोनोकिनी पहने दिखाई दीं.
इस लुक में कभी वे पानी में डूबीं नजर आईं तो कभी पानी से खेलती दिखीं.
इससे पहले अनुष्का ने प्रिंटेड मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर की थीं. खुले बालों के साथ एक्ट्रेस इस लुक में काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
मोनोकिनी पहन एक्ट्रेस रेत पर लेटी अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. अनुष्का के इस लुक से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
इससे पहले एक बार अनुष्का सेन ने व्हाइट एंड ब्लू कलर की प्रिंटेड बिकिनी में भी फोटोज शेयर की थीं. पूल में डूबीं और काला चश्मा लगाए एक्ट्रेस जमकर पोज देती दिखीं.
अनुष्का की तस्वीरों पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को 'मर्मेड' कह रहा है तो कोई उन्हें 'खूबसूरत' बता रहा है.