Avika Gaur Party Look: पार्टी या फ्रेंड की शादी में जाने की है प्लानिंग, तो ट्राय करें अविका गौर के ये स्टाइलिश लुक्स
अविका के इस लुक को जिसने भी देखा, वो इनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. ग्रीन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. इनका स्लीवलेस ब्लाउज इनके लुक को और भी खास बना रहा है.
टीवी के अलावा अविका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस फोटो में इन्होंने ब्लैक कलर का ट्यूब टॉप पहना है साथ ही ओवर साइज ब्लेजर कैरी किया हुआ है.
इसमें इन्होंने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इनका ये लुक आप अपनी फ्रेंड की हल्दी या संगीत में भी ट्राय कर सकती हैं.
अविका ने इसमें ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है,साथ ही इन्होंने लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए बालों को ओपन रखा है.मिनिमल मेकअप के साथ इनका लुक काफी प्यारा लग रहा है.
अविका को जिसने भी रेड साड़ी लुक में देखा वो इनका दीवाना हो गया. इस रेड साड़ी में इनका काफी क्लासी लुक देखने को मिल रहा है.
इस डार्क पर्पल कलर के गाउन में एक्ट्रेस का काफी सिजलिंग लुक नजर आ रहा है.
इसमें इन्होंने क्रीम कलर का एक अनारकली सूट पहना हुआ है और उसके साथ मरून कलर की चुनरी कैरी की हुई है.अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इन्होंने हेवी इयररिंग्स पहने हुए हैं.