अस्फी और डॉली की इन तस्वीरों को देख बहन Urfi Javed को भूल जाएंगे फैंस! शेयर की हैं ऐसी ग्लैमरस फोटोज़
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने फैशन और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन फैंस ने शायद उनकी दो बहनों को नहीं देखा है? दरअसल उर्फी की दो बहनें अस्फी और डॉली ग्लैमर और खूबसूरती के मामले में उर्फी को भी टक्कर देती हैं. हाल में अस्फी और डॉली ने इंस्टाग्राम पर अपनी सुपरसेक्सी फोटोज शेयर की हैं इन्हें देख फैंस शायद उर्फी को भी भूल जाएं.
उर्फी की छोटी बहन डॉली (Dolly Javed) बेहद खूबसूरत हैं, उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी बहन से काफी डिफरेंट और यूनिक.
लेटेस्ट तस्वीरों में डॉली जावेद (Dolly Javed) ब्रालेस होकर रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं. इस ड्रेस को पहनकर डॉली कैमरे के सामने अपनी कातिलाना अंदाज में पोज देती दिखीं.
इन तस्वीरों में डॉली ब्लैक टॉप पहने दिख रही हैं उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा है. डॉली काफी बोल्ड लुक में मदहोश कर देने वाली अदाओं के साथ जलवे बिखेर रही हैं.
उर्फी की तरह डॉली भी लगातार सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ड्रेस पहन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
डॉली की तरह उनकी एक और बहन Asfi भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ब्लैक आउटफिट में अस्फी जावेद (Asfi Javed) ने बैठकर मॉल में बोल्ड तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में अस्फी क्यूट लग रही हैं और उन्होंने फनी पोज दिए हैं.
उर्फी और डॉली की तरह अस्फी जावेद भी इतनी ज्यादा सुंदर है कि फैंस के लिए उन पर से आपका नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा.