38 साल बाद कहां हैं 'रामायण' की स्टार कास्ट? कुछ आज भी लाइमलाइट में, बाकियों को पहचानना मुश्किल
अरुण गोविल ने 'रामायण' में श्री राम का किरदार निभाया था. उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि आज भी लोग उन्हें टीवी के राम कहकर बुलाते हैं. 38 सालों में वो काफी बदल चुके हैं. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया लेकिन 'रामायण' जैसी पहचान उन्हें कही नहीं मिली. इसके बाद जन्होंने खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोल ली.
माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया को देखा गया था. 1983 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुन मेरी लैला से की. लेकिन रामानंद सागर की 'रामायण' ने उनकी जिंदगी बदल दी. इतने सालों बाद उनके लुक में भी बहुत बदलाव आया है. आज भी वो एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं
सुनील लहरी ने 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था. ऑडियंस उनकी एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुई थी. इतने सालों बाद हुए ट्रांसफॉर्मेशन से उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है. लेकिन वो आज भी इंडस्टी में एक्टिव हैं.
रावण के किरदार में नजर आए अरविंद त्रिवेदी की 82 उम्र में मौत हो गई. 6 अक्टूबर 2021 को उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांसें ली.
रामानंद सागर की 'रामायण' में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. सीरियल के बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन 12 जुलाई 2012 को उनकी भी मौत हो गई थी.
पद्मा खन्ना ने शो में कैकेई का रोल अदा किया था. शादी के बाद एक्ट्रेस 1990 में न्यू जर्सी में शिफ्ट हो गईं और वहां रहकर एक्ट्रेस रामायण के शोज करती हैं.
राजा दशरथ के रूप में बाल धुरी नजर आए थे. उन्होंने मराठी फिल्मों में कई साल तक काम किया. लेकिन उन्हें छोटे–मोटे रोल्स में ही देखा गया है. अक्सर वो स्क्रीन से गायब रहते हैं.
कौशल्या के किरदार में जयश्री गड़कर नजर आई थीं. राजा दशरथ के किरदार में बाल धुरी की वो रियल लाइफ पत्नी हैं. साल 2008 में एक्ट्रेस की मौत हो गई थी.