टीवी पर अनपढ़ दिखने वाली अनुपमा के पास है ये डिग्री, जानें वनराज से लेकर अनुज तक का एजुकेशन
सीरियल में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा को अनपढ़ को दिखाया है. लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस के पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है. बाद में इस लाइन को छोड़ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा और आज वो इंडस्ट्री को टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं
अनुज कपाड़िया के किरदार में गौरव खन्ना को बहुत पसंद किया गया था. एक्टर ने 1995 में IIT कानपुर से स्नातक डिग्री हासिल की और 2000 में पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की.
अनुपमा में सबसे पहले समर का किरदार पारस कालनावत ने निभाया था. अभिनेता ने अपनी स्कूली पढ़ाई नागपुर से की है. इसके बाद उन्होंने एसके सोमैया कॉलेज से बी. कॉम किया.
अदरीजा रॉय अनुपमा में राही के किरदार में नजर आ रही हैं. हसीना ने कोलकाता के गवर्नमेंट से अपनी ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
अनुपमा में अल्पना बुच को लीला बेन यानी बा के किरदार में देखा जाता है. सीरियल में उन्हें भी कम पढ़ी–लिखी दिखाया जाता है. लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एम.कॉम की डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.
सुधांशु पांडे बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. हालांकि उनके किस्मत में टीवी इंडस्ट्री में राज करना लिखा था. अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के कुमाऊं यूनिवर्सिटी से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया.
शिवम खजुरिया अनुपमा में प्रेम कोठारी का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जम्मू से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने जियोलॉजिकल और अर्थ साइंसेज से बी टेक किया. देहरादून के यूनिवरिस्टी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज से उन्होंने बी. टेक किया.