फिर दर्शकों के मन में भक्ति रस भरेगी राम सीता की जोड़ी, अब किस भूमिका में नज़र आएंगे अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया?
भगवान राम और देवी सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि हाल ही में खबर सामने आई है कि दोनों एक साथ में फिर से स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
इस बात को सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग असलियत में भगवान राम और देवी सीता का रूप मानते हैं.
इतना ही नहीं अगर कभी भी पब्लिक में अरुण गोविल या फिर दीपिका चिखलिया लोगों को मिल जाते हैं तो वह उनके पैर छूने लग जाते हैं. इतना ही नहीं सभी के दिलों में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के लिए काफी ज्यादा अहम स्थान है.
कुछ वक्त पहले दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रियल शेयर की थी जिसमें वह अरुण गोविल के साथ में वैनिटी वैन में अपनी स्क्रिप्ट को डिस्कस करते हुए देखी गई थी. जिसके बाद में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से दीपिका और अरुण गोविंद साथ में नजर आएंगे.
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि 1987 से 1988 के बीच में रोजाना रविवार की सुबह में रामानंद सागर की रामायण को प्रसारित किया जाता था. इतना ही नहीं हर घर में लोग बड़े चाव से उनका यह सीरियल देखा करते थे.
इतना ही नहीं कोरोना महामारी के वक्त में भी एक बार फिर से टेलीविजन पर दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल के इस सीरियल को प्रसारित किया गया था. इतना ही नहीं दर्शकों को इतने साल के बाद में इस सीरियल को देखकर काफी ज्यादा अच्छा महसूस हुआ.