Arti Singh Mehendi Ceremony: शादी के फंक्शन के लिए खाट बिछाकर बैठीं आरती सिंह, समंदर किनारे दिए ऐसे-ऐसे पोज
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह दीपक चौहान संग शादी करने जा रही हैं. कपल 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. फिलहाल इस जोड़ी के प्री वेंडिंग फंक्शन जारी हैं.
आरती सिंह का ब्राइडल शावर, फिर मेहंदी और बीती रात आरती सिंह की संगीत सेरेमनी होस्ट की गई. आरती सिंह और दीपक चौहान ने अपनी संगीत फंक्शन में खूब धमाल मचाया.
बीते दिन आरती का मेहंदी का फंक्शन हुआ, जिसमें पर्पल कलर की ड्रेस में आरती सिंह बेहद खूबसूरत नजर आईं. हाल ही में आरती ने मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आरती समंदर किनारे खाट बिछाकर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.
मेहंदी फंक्शन की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आरती सिंह ने पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है. साथ ही मैचिंग जूलरी भी कैरी की हुई है.
दीपक चौहान के नाम की मेहंदी लगाकर आरती खूब खुश दिखाई दे रही हैं. मेहंदी के फंक्शन में आरती सिंह 'याद पिया की आने लगी हाय भीगी-भीगी रातों में' गाने पर डांस किया था.
एक्ट्रेस की खुशी देखते ही बन रही थी. अब उनकी मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. बता दें कि 25 अप्रैल को आरती सिंह की शादी दीपक चौहान के साथ इस्कॉन टेंपल में होगी. इस शादी में टीवी और फिल्मों के तमाम सितारे पहुंचेंगे.