Anushka Sen Pics: फॉर्मल सूट में अनुष्का सेन ने दिखाया बॉसी अवतार, जलवा देख फैंस हुए दीवाने
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) भले ही 19 साल की हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी के आगे बड़े-बड़े सितारे भी फीके हैं.
अनुष्का सेन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह एंटरटेनिंग ट्रेडिंग रील्स और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में, अनुष्का सेन ने अपना बॉसी लुक दिखाया है, जो काफी शानदार है. यहां तक कि, फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
अनुष्का सेन व्हाइट कलर के ब्लेजर-पैंट और ब्लू टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं. फोटोड में वह रेड लिप्स और ओपन हेयर के साथ क्लासी वाइब्स देती नजर आ रही हैं.
उन्होंने अपने लुक को पतली चैन, गोल्डन हूप्स और ट्रांसपैरेंट हील्स से स्टाइल किया है. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
अनुष्का सेन जल्द ही चैट शो ‘नॉट जस्ट ए चैट शो’ को होस्ट करती हुई नजर आएंगी, जो जी कैफे पर प्रसारित होगा.
अनुष्का सेन का चैट शो इसी 24 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है. अनुष्का के मुताबिक, ये शो अन्य चैट शो के मुकाबले अलग होगा.
इसका कारण बताते हुए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि, उनके शो में सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं बल्कि वो महिलाएं भी आएंगी, जो दूसरे प्रोफेशन से जुड़ी हैं.